पलारी। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में भारी मंथन के बाद नए चेहरों को मौका देने के लिए कई पूर्व विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है। टिकट नहीं मिलने वालों में पार्टी के कई ऐसे बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है जिनका क्षेत्र में बड़ा दबदबा है। उन्हीं मे से एक नेता राजकमल सिंघानिया का नाम भी शामिल है जिन्हें टिकट नहीं दिया गया। टिकट नहीं मिलने से नाराज राजकमल सिंघानिया ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लेकर बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा से दो बार के विधायक रहे राजकमल सिंघानिया ने नामांकन फार्म खरीदकर सबको चौंका दिया है।

दरअसल, कसडोल विधानसभा से राजकमल सिंघानिया ने विधायक के लिए दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी ने संदीप साहू को अपना प्रत्याशी बना लिया। ऐसे में राजकमल सिंघानिया ने आज ही कसडोल विधानसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदा है और माना जा रहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में कसडोल विधानसभा की लड़ाई अब दिलचस्प होने के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए मुसीबत भी बन सकती है।