कटघोरा : छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा सीट पर चुनावी चौसर बिछ चुकी है. राजनीतिक दल अपने-अपने पैंतरे आजमाने लगे हैं. चुनाव प्रचार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. आने वाले दिनों में कटघोरा असेंबली सीट का मुकाबला और दिलचस्प होने की उम्मीद है.

कटघोरा विधानसभा सीट के लिए साल 2018 में हुए चुनाव पर नजर डालें तो यहां कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. कांग्रेस की तरफ से जहां पुरुषोत्तम कंवर मैदान में थे, वहीं भाजपा ने लखनलाल देवांगन को चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने के लिए उतारा था.

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने पांच साल पहले के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ऊपर भरोसा जताया. पार्टी के प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर को 11 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल हुई. वहीं भाजपा उम्मीदवार लखनलाल देवांगन को दूसरे स्थान पर रहना पड़ा. उन्हें 47 हजार मत मिले थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर