धमतरी। जिले के हरदिहा साहू समाज ने विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों का बहिष्कार का ऐलान किया है। राजनीतिक दलों द्वारा समाज की अनदेखी के कारण ये फैसला किया गया है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अब दावा कर रहे है कि नाराज लोगों को मना लिया जाएगा।

दरअसल धमतरी जिला एक साहू बहुल जिला है. यहां की तीन विधानसभा क्षेत्रों में से धमतरी और कुरुद में सबसे ज्यादा साहू समाज के मतदाता है। लेकिन साहू समाज के अंदर भी दो वर्ग है एक झिरिया साहू और दूसरा हरदिहा साहू. इसमें मतदाताओं के वर्गीकरण की बात करे तो कुल 68 हजार साहू मतदाताओं में से 38 हजार हरदिहा साहू है और बाकी के करीब 30 हजार झिरिया साहू है. दोनों समाज के अलग-अलग संगठन है।

इन्ही में से एक हरदिहा साहू समाज ने बाकायदा बैठक लेकर सर्व सम्मति से भाजपा और कांग्रेस का चुनाव में बहिष्कार का फैसला कर लिया है। साहू समाज के तरफ से बताया जा रहा है कि उनके समाज के लोग सिर्फ बहु संख्यक ही नहीं बल्कि राजनीति में भी सक्रिय रहे है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस न अपने संगठन में तवज्जो देते है और न ही प्रत्याशी चयन में. हरदिहा साहू समाज ने ये आरोप लगाया है कि बड़े दल हर बार झिरिया साहू समाज को ज्यादा तवज्जो देते रहे है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू