ज्योतिष न्यूज़: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है वैसे हे करवा चौथ का व्रत बेहद ही खास मन जाता हैं जो कि हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है इस दिन शादीशुदा महिलाएं दिनभर का उपवास रखती है और शाम को पूजा पाठ करने के बाद चंद्र देव के दर्शन कर जल ग्रहण करते हुए अपना व्रत खोलती है।

करवा चौथ के शुभ दिन पर करवा माता, श्री गणेश, भगवान कार्तिकेय और शिव पार्वती की पूजा के साथ साथ चंद्र देव की पूजा का भी विधान होता है। मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति और मधुरता आती है साथ ही पति को लंबी आयु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर दिन बुधवार यानी कल किया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा करवा चौथ पूजन का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

करवा चौथ पूजन का मुहूर्त—

धार्मिक पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है। करवाचौथ की तिथि 31 अक्टूबर दिन मंगलवार की रात 9 बजकर 30 मिनट से आरंभ हो रही है और 1 नवंबर की रात 9 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। करवा चौथ का व्रत पूजन 1 नवंबर दिन बुधवार को किया जाएगा। बता दें कि करवा चौथ का चांद 1 नवंबर को रात 8 बजकर 26 मिनट पर निकलेगा। करवा चौथ के दिन चंद्रोदय के बाद ही चंद्रमा को जल अर्पित कर पूजन करके व्रत खोला जाता है। वही शाम को करवा चौथ की पूजा की जाती है। इस साल करवा चौथ पूजन का शुभ मुहूर्त 1 नवंबर की शाम 5 बजकर 44 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा करने से व्रती को अखण्ड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर