मनेन्द्रगढ़। भाजपा -कांग्नेस में टिकट वितरण के बाद भी भागमभाग का सिलसिला थमते दिखाई नहीं दे रहा है। भाजपा और कांग्रेस के रणनीतिकार इस डैमेज कंट्रोल के जितने ताकत से रोकने की कोशिश करते है उतने जोर से विस्फोट होते जा रहा है।

नगर पंचायत झगराखांड के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र देवेंद्र तिवारी, पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो बंटी रैना समेत एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। सभी ने कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश सिंह के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश किया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सरगर्मी के बीच दलबदल का दौर जारी है. इस बीच मनेन्द्रगढ़ में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. भाजपा के कई बड़े पद पर संभाल चुके दर्जनों भाजपा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. सभी भाजपाइयों ने संगठन की अनदेखी से नाराज होकर भाजपा की सदस्यता छोड़ी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प