रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने आगामी चुनाव हेतु छत्तीसगढ़ की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव लेकर अपने संकल्प पत्र की घोषणा कर दी है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का भगवान राम से गहरा नाता है। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए रामलला के दर्शन की व्यवस्था भाजपा सरकार कराएगी।

अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र मोदी की गारंटी तैयार किया है। इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल/एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर हम खरीदेंगे। इसका एक मुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा।