जशपुर। सुरंगपानी में बनाए गये चेक पोस्ट में स्पर्श अग्रवाल नामक व्यक्ति की गाड़ी क्रमांक CG14NS-9700 की जांच की गई, जिसमें 4 चार लाख 8 आठ हजार रुपए नगदी पाया गया। व्यापारी स्पर्श अग्रवाल पत्थलगांव का बताया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. आज जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यापारी से 4 चार लाख 8 आठ हजार रुपए जब्त किया।

चुनाव के दौरान 50 हजार से अधिक की राशि लाने ले जाने में आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर उसे आदर्श आचार संहिता का उलंघन माना जाता है. इसी कड़ी में आज कोतबा चौकी क्षेत्र में कार्रवाई की गई।

रुपए के संबंध में उनसे आवश्यक साक्ष्य या दस्तावेज मांगा गया तो उन्होंने कोई संतुष्ठ जवाब नहीं दिया और दस्तावेज भी नहीं दिखाने पर पुलिस ने उनसे 4 चार लाख 8 आठ हजार रुपए जब्त किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू