नई दिल्ली। Central Information Commission: सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई। वाई के सिन्हा का कार्यकाल 3 अक्टूबर को समाप्त होने के बाद से पारदर्शिता पैनल का शीर्ष पद खाली पड़ा था।

Central Information Commission: सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद आठ सूचना आयुक्तों के पद खाली हैं। वर्तमान में आयोग में दो सूचना आयुक्त हैं। बता दें कि आयोग का नेतृत्व मुख्य सूचना आयुक्त करता है और इसमें अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं।