रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कल होने वाले पहले चरण के मतदान की तैयारी जोरशोर से चल रही है। नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से मतदान दलों की रवानगी आज से ही शुरू हो गई है। राज्‍य की 90 में से 20 सीटों पर कल मतदान होगा। इन 20 सीटों में कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर हैं। इनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं।

पहले चरण की 20 सीटों में जिन 223 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य ईवीएम में बंद हो जाएगा उनमें दर्जनभर से ज्‍यादा वीआईपी भी शामिल हैं। इनमें एक पूर्व सीएम, 3 मौजूदा सरकार के मंत्री और 4 पूर्व मंत्री शामिल हैं। इनके साथ ही विधानसभा के उपाध्‍यक्ष और दो राष्‍ट्रीय पार्टियों के प्रदेश अध्‍यक्ष का भाग्‍य का फैसला भी इसी चरण में होना है। वहीं, एक पूर्व आईएएस और एक पूर्व आईपीएस भी चुनाव मैदान में है।

जानिए… कौन- कौन वीआईपी कहां से लड़ रहा है चुनाव

  • पूर्व सीएम- डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव
  • 3 मंत्री- मोहम्‍मद अकबर कवर्धा, मोहन मरकाम कोंडागांव, कवासी लखमा कोंटा। (सभी कांग्रेस)
  • 4 पूर्व मंत्री- विक्रम उसेंडी अंतागढ़, लता उसेंडी कोंडागांव, केदार कश्‍यम नारायणपुर, महेश गागड़ा बीजापुर।
  • विधानसभा उपाध्‍यक्ष- संतराम नेताम केशकाल। (सभी भाजपा)
  • 2 प्रदेश अध्‍यक्ष- कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज चित्रकोट, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष कोमल हुपेंडी भानुप्रतापुर।
  • 1 पूर्व आईएएस- नीलकंठ टेकाम (भाजपा) केशकल।
  • 1 पूर्व आईपीएस- अकबर राम कोर्राम (हमर राज पार्टी) भानुप्रतापुर।

पहले चरण में इतने प्रत्याशी

Trusted by https://ethereumcode.net