अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रन का टारगेट

मुंबई। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगान‍िस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच दोनों टीमों के ल‍िए सेमीफाइनल में पहुंचने के ल‍िहाज से बेहद अहम है। अगर ऑस्ट्रेल‍िया इस मैच को जीत लेता है तो वह सेमीफाइनल के ल‍िए क्वलीफाई कर जाएगा.

इस मैच में टॉस अफगान‍िस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाह‍िदी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 5 विकेट गंवाकर 291 रनों का बनाया. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों पर 129 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली और इतिहास भी रच दिया है।

दरअसल, 21 साल के जादरान वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 8 चौके जमाए. उनके अलावा राशिद खान ने 35 और रहमत शाह ने 30 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके।

इस मैच के ल‍िए स्टीव स्म‍िथ और कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेल‍िया की टीम में नहीं खेले. स्टीव स्म‍िथ इंजर्ड हैं. वहीं मार्नस लॉबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल इस मैच के लिए टीम में आ गए हैं। वहीं अफगानी टीम ने इस मैच के ल‍िए बदलाव किया, फजलहक फारुखी की जगह अफगानी टीम में नवीन-उल-हक ने वापसी की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू