रायपुर : साल 2023 के चुनावी माहौल में रायपुर सिटी उत्तर विधानसभा सीट पर इन दिनों सियासी गहमा-गहमी चरम पर है. राजधानी रायपुर में आने वाले इस क्षेत्र पर किस दल का कब्जा होगा, इस पर सियासी जानकारों की भी नजरें टिकी हैं.

जहां तक पांच वर्ष पहले हुए चुनावों की बात है, तो उस समय कांग्रेस ने बड़ी आसानी के साथ इस सीट पर अपना परचम लहरा दिया था. तमाम कोशिशों के बाद भी भाजपा को यहां से जीत नहीं मिल सकी थी. लेकिन इस बार के हालात अलग हैं, देखना दिलचस्प होगा कि रायपुर उत्तर विधानसभा के मतदाता किस दल के पक्ष में अपना मत रखते हैं.

साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से कुलदीप जुनेजा को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं भाजपा की ओर से चुनाव मैदान में श्रीचंद सुंदराणी मैदान में थे. चुनावी मुकाबले में कांग्रेस ने 59 हजार से अधिक वोट पाकर जीत हासिल की. वहीं भाजपा को लगभग 43 हजार वोट मिले थे.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर