कोंडागांव। CG Breaking: चुनाव ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे तीन शिक्षक हादसे का शिकार हो गए। बता दें कि मंगल 7 नवंबर को बस्तर में वोटिंग के बाद तीनों शिक्षक जिला मुख्यालय में ईवीएम मशीन जमा कर बोलेरो से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बोलेरो सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और दो शिक्षकों की मौके पर एक शिक्षक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

CG Breaking: हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में केशकाल थाना क्षेत्र के बहीगांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार शिक्षकों की गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक कोंडागांव से केशकाल की तरफ जा रहे थे। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।