रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव में केवल बीजापुर को छोड़कर लगभग सभी स्थानों पर भरपूर मतदान हुआ। इसकी प्रमुख वजह थी पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा दी गई सुरक्षा व्यवस्था। वहीं बदले हुए माहौल में लोग नक्सलियों की धमकी के बावजूद घरों से बाहर निकले और मतदान किया। इसी दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवान यदा-कदा नक्सलियों से भिड़ते रहे और उन्हें खदेड़ते रहे। पुलिस ने कल मतदान के दौरान हुई इन्ही घटनाओं का ब्यौरा दिया है, जो इस प्रकार है :

जिला सुकमा : आईईडी की चपेट में आकर जवान घायल

01- दिनांक 07.11.2023 को प्रातः लगभग 06ः30 बजे जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रांतर्गत सीआरपीएफ कैम्प एलमागुण्डा-2 (टोन्डामरका) से कोबरा 206 की पार्टी एरिया डॉमिनेशन हेतु एलमागुंडा की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से कोबरा 206 के निरीक्षक श्रीकांत के पैर में गंभीर चोट आयी, जिसके बाद जवान को रायपुर लाया गया और यहां रामकृष्ण केयर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जवान की स्थिति खतरे से बाहर है।

02- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 11ः00-11ः30 बजे जिला सुकमा के थाना कोन्टा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंडा पोलिंग बूथ की सुरक्षा ड्यूटी में लगे डीआरजी की पार्टी के ग्राम बंडा से उसकवाया जाने के रास्ते में डीआरजी और माओवादियों के बीच फायरिंग हुई। घटना में सुरक्षा बल के सदस्यों में कोई भी हताहत नहीं हुआ। इस दौरान डटकर मुकाबला करते हुए माओवादियों को भागने पर मजबूर किया गया।

03- दिनांक 07.11.2023 को जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रांतर्गत सीआरपीएफ कैम्प मिनपा से मिनपा मतदान केन्द्र सुरक्षा ड्यूटी हेतु कोबरा 206 एवं एसटीएफ का बल रवाना हुये थे। इसी दौरान लगभग 14ः05 बजें रेंगापारा-जूपारा के मध्य पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल द्वारा माओवादियों के उपर ताबड़तोड़ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें माओवादियों को भारी नुकसान होने का सूचना प्राप्त हुई है। इस मुठभेड़ में कोबरा के 04 जवानों को मामूली चोट आई, जिनका ईलाज रायपुर में हो रहा है तथा स्थिति सामान्य है।

04- दिनांक 07.11.2023 को जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रांतर्गत चिंतलनार से लखापाल मतदान केन्द्र सुरक्षा ड्यूटी हेतु कोबरा 204 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुआ था, लगभग 14ः50 बजे लखापाल के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई घटना में सुरक्षा बल सदस्यों में किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। माओवादियों को जंगल की आड़ लेकर भागने हेतु मजबूर किया गया।

जिला नारायणपुर : माओवादियों का कैंप किया गया ध्वस्त

01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 10ः30 बजे जिला नारायणपुर के थाना ओरछा क्षेत्रांतर्गत गुदाड़ी से 02 किमी. जंगल क्षेत्र में माओवादियों के कैम्प को एसटीएफ बल द्वारा ध्वस्त की गई, इस दौरान यहां से माओवादियों के गोला-बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।

जिला बीजापुर : माओवादियों के मारे जाने की खबर

01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 13ः30 बजे जिला बीजापुर के थाना बीजापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पदेड़ा के जंगल में सीआरपीएफ 85वीं वाहिनी बल एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। उक्त मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने तथा उनके शव को माओवादियों द्वारा अपने साथ ले जाने की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई है।

02- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 14ः45 बजे जिला बीजापुर के थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरियाभूमि के जंगल में सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी द्वारा अभियान के दौरान अज्ञात माओवादियों द्वारा लगाया गया लगभग 04-05 कि.ग्रा. का 01 नग आईईडी बरामद कर बीडीएस टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया।

03- दिनांक 07.11.2023 को जिला बीजापुर के थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिहका-बिरियाभूमि में चुनाव के दौरान 03 अलग-अलग स्थानों से अज्ञात माओवादियों द्वारा लगाये गये 03 नग आईईडी (03 कि.ग्रा., 05 कि.ग्रा., 07 कि.ग्रा.) जिला बल के बीडीएस टीम द्वारा बरामद कर नष्ट किया गया।

जिला दन्तेवाड़ा : रास्ते में लगाए गए प्रेसर आईईडी बरामद

01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 13ः00 बजे जिला दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्रांतर्गत मतदान दल के आने-जाने के लिये सीआरपीएफ 111 बटा0 के सी कंपनी का बल मार्ग सुरक्षा व्यवस्था पर लगाया गया था, जो थाना अरनपुर से सोमापारा की तरफ आर.ओ.पी. कर रही थी इसी दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये 02 नग प्रेशर आईईडी लगभग 02-02 कि.ग्रा. का बरामद कर नष्ट किया गया।

जिला कांकेर : AK -47 रायफल बरामद

01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 12ः30 बजे जिला कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत उलिया व माड़पखांजूर के मध्य जंगल में डी.आर.जी./बस्तर फाईटर एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के पश्चात् घटना स्थल के पास माओवादियों की 01 नग AK-47 रायफल बरामद की गई। माओवादियों के क्रास फायरिंग में डोगे राम नुरेती ग्राम उरलिया घायल हुआ है। जिसका प्राथमिक ईलाज बांदे में करा कर कांकेर भेजा गया है। जिसकी स्थिति सामान्य है।