रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदेही आतंकी वजीहुद्दीन को यूपी एटीएस ने दुर्ग पुलिस की मदद से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वजीहउद्दीन काफी समय से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में अपना ठिकाना बनाकर रह रहा था।

इनपुट मिलने पर पहुंची ATS की टीम

इस बीच यूपी एटीएस की टीम को भिलाई में संदेही आतंकी की सूचना मिली थी। पिछले दो दिनों से एटीएस की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पहुंची हुई थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली कि संदिग्ध आतंकी स्मृति नगर के SBI कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहा है। जहां पहले उसकी रेकी की गई और उसके बाद आज 3 बजे दुर्ग पुलिस की मदद से घेराबंदी कर आरोपी वजीहउद्दीन को ATS ने दबोच लिया।

एटीएस की टीम उसे अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि वजीहउद्दीन यूपी के अलीगढ़ में एक कोचिंग में पढ़ता था। पिछले कुछ समय से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। आसपास के लोगों ने बताया कि वजीहउद्दीन कभी-कभी इस मकान में आता था। आसपास के लोगों से किसी तरह की बातचीत वो नहीं करता था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी।