रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर प्रथम चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों में एक बार फिर से घमासान तेज हो गया है । इस बार भी छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में काटे की टक्कर देखने को मिल रहा है। वहीं धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में अनुज शर्मा और छाया वर्मा के बीच मुकाबला हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों दिग्गज एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व भी यहां लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर रायपुर के धरसींवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं खरोरा में भी प्रचार प्रसार के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गई हैं। धुआंधार प्रचार के लिए राजनीतिक दिग्गजों का फिर से दौरा शुरू हो गया है।