रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने आज दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ी बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि कहा कि हम 75 के आंकड़े की ओर अग्रसर हैं। पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखा रहा है इस बार रमन सिंह की सीट भी खतरे में है।

कुमारी सैलजा ने मीडिया से कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी को समझ आ चुका है। भाजपा के बड़े नेता रमन सिंह भी अपनी सीट से हार रहे हैं। हम सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। हमने अपने काम के बलबूते चुनावी मैदान में उतरकर वोट मांग रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमने पिछले पांच सालों में गरीबी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। हमने 40 लाख लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। केंद्र सरकार ने 65 बार से अधिक पुरस्कार दिए हैं.

सैलजा ने कहा कि हमारे प्रदेश की महिलाओं को कल गृह लक्ष्मी योजना का तोहफा दिया है। हम प्रदेश की सभी महिलाओं को सालाना 15 हज़ार रुपए देंगे। महिलाओं को विश्वास केवल कांग्रेस के साथ है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर