बिलासपुर। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में दो दलों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने इन मामलों में तीन एफआईआर दर्ज की है। सरकंडा इलाके के भाजपा पार्षद श्याम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 नवंबर की शाम जब कुछ लोगों के साथ वे बंधवा पारा में चुनाव प्रचार कर रहे थे तो नूतन चौक के पिंकू उर्फ विनय पांडे ने उसके साथ गाली-गलौच तथा मारपीट की।

अब इस मामले में पिंकू पांडे ने भी पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। उसने कहा कि घटना के दिन एक व्यक्ति से जब वह वोटर लिस्ट के बारे में बात कर रहे थे तब पर पार्षद श्याम साहू वहां पहुंचा और उसने गालियां देने के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पार्षद श्याम साहू का कहना है कि उसकी सोने की अंगूठी इस मौके पर गिर गई। जबकि पिंकू पांडे ने रिपोर्ट लिखाई है कि उनके गले से सोने का हार गायब है। इधर बेलगहना चौकी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कांग्रेस कार्यकर्ता विधिराम सिदार ने अपनी शिकायत में कहा है कि मंगलवार को वह पार्टी के प्रचार के लिए अपने साथियों के साथ निकले थे कि नवागांव के पास कार सवार लोगों ने रास्ता रोककर उनसे मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर