गरियाबंद। जिले में मतदान दल को लेकर रवाना हुई एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, बस में सवार सभी लोगों की जान बाल-बाल बच गई। हादसा बारुका नाके के पास हुआ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। इसके लिए सभी मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि कई दल पोलिंग स्टेशन तक पहुंच गए हैं।इसी कड़ी में आज राजिम विधानसभा के 6 पोलिंग बूथ के 36 कर्मचारी बस सवार होकर रवाना हुए थे। इस दौरान बारुका नाके के पास बस एक पिकअप वाहन से जा टकराई। इससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही की हादसे में सभी लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

Trusted by https://ethereumcode.net