रायपुर। गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम और प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध काम करने की शिकायत पर गंभीरता लेते हुए संगठन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्ररकण को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस जारी कर संजय नेताम और तपेश्वर ठाकुर से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल होने वाला है. मतदान के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर एक्शन लिया है. पार्टी ने दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट से संजय नेताम ने दावेदारी ठोकी थी, लेकिन उन्हें यहां से टिकट नहीं मिल पाया. पार्टी ने जनक लाल ध्रुव को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर एक्शन लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू