0 सीईओ रीना बाबा की प्रेस वार्ता

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कल दूसरे चरण के हो रहे मतदान के बारे में प्रेस वार्ता आयोजित कर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि 22 जिलों के 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग के लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इनमे से 9 हजार 424 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग के जरिये सीधे नजर रखी जाएगी। प्रेस वार्ता में उन्होंने मतदान से संबंधित तमाम जानकारियां दीं :

  • द्वितीय चरण हेतु कुल जिले – 22
  • कुल विधानसभा क्षेत्र- 70
  • मतदान दिनांक- 17 नवंबर 2023 (शुक्रवार)
  • कुल प्रत्याशी- 958 ( पुरुष 827 महिला 130 एवं तृतीय लिंग 01)
  • मतदान का समय- द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय निम्नानुसार हैं-

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों 75- कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ, 90-बड़ेगोबरा, 114- गंवरगांव, 118 गरीबा, 120- नागेश, 121 – सहबीनकछार एवं 122 कोदोमाली के लिए मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक रहेगा। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शेष सभी मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।

शेष 69 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।राज्य में द्वितीय चरण में मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-

कुल मतदाता– 1,63,14,479
पुरुष मतदाता– 81,41,624
महिला मतदाता– 81,72,171
तृतीय लिंग मतदाता – 684
18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता – 5.64,968
दिव्यांग मतदाता 1,30,909
80 + आयुवर्ग के मतदाता 1,58,254
100 + आयुवर्ग के मतदाता 2,161
सेवा मतदाता 15,392
एन. आर. आई मतदाता – 17
लिंगानुपात – 1004
प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या 866

विधानसभा निर्वाचन 2018 में द्वितीय चरण में मतदान वाले 72 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 76.62 प्रतिशत था।

द्वितीय चरण में राज्य में कुल 727 संगवारी मतदान केन्द्र, 71 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 71 युवा मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें से 347 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

द्वितीय चरण के विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4,416 मतदाताओं ( 80 + आयुवर्ग एवं दिव्यांग) को घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों में कुल 71,427 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है।

प्रत्येक मतदान केन्द्र में Voters Assistance Booth में बीएलओ अल्फाबेटिकल मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे तथा मतदाताओं को उनका नाम एवं सरल क्रमांक खोजे जाने हेतु उनकी मदद करेंगे।

70 विधानसभा क्षेत्रों में से 20 विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की संख्या 16 से अधिक होने के कारण इन विधानसभा क्षेत्रों में 2 BU का उपयोग किया जा रहा है। शेष 50 विधानसभा क्षेत्रों में 1 BU का उपयोग किया जायेगा।

द्वितीय चरण के कुल 18833 मतदान केन्द्रों में से 9424 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई है, जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग उन मतदान केन्द्रों पर नजर रखेगा।