रायगढ़। भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने आज धर्मपत्नी के साथ आयुर्वेदिक कार्यालय के मतदान केंद्र में मतदान किया. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस दौरान ओपी चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार मताधिकार होता हैं, मतदान करने का अधिकार होता हैं. साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया हैं कि इस बार निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी.
एक मतदान केंद्र ऐसा जहां सभी पोलिंग कर्मचारी दिव्यांग
उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 8 बजे से शुरू हो गया हैं. वोटिंग के लिए रायगढ़ जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 1085 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पोलिंग बूथों में 40,340 कर्मचारी लगाए गए हैं. वहीं 10 प्रतिशत रिजर्व में रखे गए हैं. 108 सेक्टर ऑफिसर लगे हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सभी तरह की बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां की सभी पोलिंग कर्मचारी महिलाएं ही होंगी. दो और मतदान केन्द्र क्रमशः दिव्यांग मतदान केंद्र जहां सभी पोलिंग कर्मचारी दिव्यांग हैं. दूसरा युवा मतदान केंद्र जहां सभी पोलिंग कर्मचारी युवा अर्थात 25 से 30 वर्ष उम्र के हैं. सभी मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर