political party

लोरमी। छत्तीसगढ़ विधानसभा दूसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को कुछ मतदान केंद्रों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच आपस में विवाद की खबर आ रही है। ऐसी ही घटना लोरमी नगर पंचायत के बूथ क्रमांक 92 और 93 में देखने को मिली, जहां राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद शुरू हुआ और रिटर्निंग ऑफिसर के हस्तक्षेप से खत्म हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता मतदान केंद्र के 92, 93 के बाहर 100 मीटर के अंदर ईवीएम का डमी मशीन लेकर प्रचार कर रहे थे। जिसका जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी ने विरोध किया। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर पार्वती पटेल मौके पर पहुंची, और सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगाए गए टेंट को हटाकर कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गई।

बता दें कि इस मामले में लोरमी रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा ईवीएम की डमी मशीन से प्रचार करने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। जिसे समझाइश देकर शांत कराया गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर लगाए गए टेंट को हटाने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर