CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 में से 70 सीटों पर आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस बीच नक्सलियों की वारदात भी जारी है। बता दें कि नक्सलियों ने कांकेर जिले के अचिनपुर मेहड़ा गांव में लगे मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मतदान शुरू होने के कुछ घंटों पहले देर रात की है। इस घटना में जनरेटर जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि यह टॉवर जियो कंपनी का है। कंपनी द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पह पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि यह मामला छोटेबेठिया थाने का है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू पर