रायपुर। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले प्रवासी भारतीय ने बता दिया कि एक वोट का महत्त्व क्या होता है, इस मतदाता ने मतदान के महत्व को समझा और मतदान करने विशेष रूप से् राजधानी पहुंचकर मतदान किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में व्यवसाय करने वाले विक्रम नायक ने भी मतदान किया।

महिला आयोग अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक और विनोद नायक के साथ उनके पुत्र विक्रम नायक ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ क्रमांक 136 में मतदान किया। इस दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा भी मौजूद थे। डॉ किरणमयी नायक ने सपरिवार उन्हें शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे दिख रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सुबह से 2 बजे तक करीब 55 फीसदी मतदान हो चुका हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू