मथुरा। चौथी बार बेटी होने पर दंपति ने अपनी मासूम बच्ची को तस्करों के हवाले कर दिया। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले इस मामले के उजागर होने के बाद बाल कल्याण समिति और पुलिस ने बेची जा रही नवजात बच्ची को बरामद करते हुए महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेश कुमार दीक्षित ने बताया कि बालिका के पिता सोनू कुशवाह पुत्र हुब्ब लाल व भूरी शाक्य पत्नी सोनू कुशवाह निवासी गुलाब नगर, बोदला, आगरा शनिवार को उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि बच्ची उनकी पुत्री है, जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिचपुरी आगरा में 11 नवंबर को सुबह पैदा हुई थी। आशा विमलेश और अनीता द्वारा रितु शर्मा एवं धर्मानंद महाराज को यह कहकर उनके पास लाए थे कि उनके कोई संतान नहीं है और वह इस पुत्री को रखना चाहते हैं।

बच्ची के माता-पिता ने बताया कि क्योंकि उनके पहले से ही तीन पुत्रियां हैं, इस कारण उन्होंने आशा विमलेश व अनीता के कहने पर अपनी बच्ची उन्हें दे दी थी। दीक्षित ने बताया कि जब सोनू व भूरी को रेस्क्यू में बालिका के साथ पकड़े गए रितु व धर्मानंद उर्फ धर्मेंद्र का फोटो दिखाया गया तो उन्होंने बताया की हां यही लोग बच्ची को लेकर गए थे। रितु व धर्मानन्द के साथ खड़े श्याम का फोटो भी देखते हुए कहा कि वह व्यक्ति उनके साथ था। बालिका अस्पताल में है और उसे सोनू व भूरी को अभी दिया नहीं गया है। बाल कल्याण समिति यह तय करेगी कि बच्ची को किसके सुपुर्द किया जाये।