इंदौर। चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन के महामंत्री एंव दंतेवाड़ा के विधायक प्रत्याशी छविंद्र कर्मा आज इंदौर पहुंचे। इस दौरान वे खजराना मंजिर में पूजा अर्चना किया। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद अब सभी नेताओं को 3 दिसंबर के दिन परिणाम का बेसब्री से इंंतजार है।

है। छबिंद्र कर्मा ने कहा कि काफी समय से उज्जैन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेना चाह रहा था, लेकिन चुनाव के चलते नहीं आ पाया। चुनाव से छुट्टी मिलते ही बाबा महाकाल और खजराना गणेश मंदिर के दर्शन करने के लिए आया हूं।

इस दौरान छविंद्र कर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 75 सीटों पर कांग्रेस ने पूरी तरह काम किया है और 75 सीटें ही कांग्रेस अपने नाम करने वाली है। साल 2018 में कांग्रेस ने 36 घोषणाएं की थी जिनमें से लगभग सभी घोषणाएं पूरी हो चुकी है। बची कुची घोषणाओं के साथ अन्य नई घोषणाएं इस बार कांग्रेस जरूर पूरी करेगी।

कांग्रेस ने हमेशा से कमजोर लोगों का हाथ पकड़ा है, किसान बेरोजगारों सहित अन्य सभी को आगे बढ़ाने का काम किया है। मध्यप्रदेश में लाडली बहन ने की फैक्टर का काम किया है लेकिन छत्तीसगढ़ में सभी योजनाएं की फैक्टर के रूप में काम करती नजर आई है। इसलिए एक बार फिर से निश्चित तौर पर कांग्रेस की जीत होगी।

मध्यप्रदेश में पिछली बार भी जनता ने कांग्रेस को चुना था। भाजपा ने तोड़ मरोड़ कर अपनी सत्ता बना ली। कांग्रेस ने हमेशा दलित आदिवासी किसान सहित अन्य लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है और इस बार भी वही करती नजर आएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर