टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने राजनीतिक पार्टियां हर पैतरे अपना रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए निर्वाचन आयोग ने काफी सख्ती अपनाई इसके बावजूद चुनाव आयोग ने अब तक 1,760 करोड़ से अधिक कीमत की सामग्री व नकदी जब्त की है।

बता दें कि सबसे ज्यादा 659 करोड़ से अधिक की जब्ती अकेले तेलंगाना राज्य से हुई है। इनमें 225 करोड़ से अधिक की नकदी है। दूसरे नंबर पर राजस्थान रहा है। वहां से अब तक 93 करोड़ की नकदी सहित 650 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है। इन दोनो ही राज्यों में अलग-अलग तारीखों में मतदान होने हैं। राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग है।

चुनाव आयोग के अनुसार पांचों राज्यों में जब्ती की कार्रवाई 9 अक्टूबर को चुनावों की घोषणा के साथ ही शुरू कर दी गई थी। इस दौरान पांचों राज्यों से 372 करोड़ की नकदी सहित 1,760 करोड़ की शराब, ड्रग्स, ज्वेलरी और उपहार जब्त किए गए हैं।

बता दें कि यह जब्त राशि 2018 की गई चुनावी जब्ती के मुकाबले 2023 में की गई जब्ती सात गुना से अधिक है। वर्ष 2018 में इन्ही पांच राज्यों से आयोग ने करीब 239 करोड़ रुपये की जब्ती की थी। चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश से 33 करोड़ की नकदी सहित कुल 323 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त हुई है। इनमें करीब 70 करोड़ की शराब और 120 करोड़ से अधिक के उपहार शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ से करीब 21 करोड़ की नकदी समेत कुल 76 करोड़ की जब्ती हुई है। बता दें कि इनमें वोटरों को बांटने के लिए 26 करोड़ से ज्यादा के उपहार भी शामिल हैं।

सबसे कम करीब 50 करोड़ की जब्ती मिजोरम से हुई है। यहां से आयोग को नकदी के नाम पर एक भी रुपया नहीं मिला है। हालांकि यहां से करीब 30 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है। बता दें कि मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव हो चुके हैं।

जानें किस राज्य में हुई कितनी जब्ती


राज्य वर्ष 2018 वर्ष 2023

तेलंगाना 128 करोड़ 659 करोड़

राजस्थान 66 करोड़ 650 करोड़

छत्तीसगढ़ 6.2 करोड 76.9 करोड़

मध्य प्रदेश 33.3 करोड़ 323 करोड़

मिजोरम 4.39 करोड़ 49.6 करोड़

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर