टीआरपी डेस्क। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए तीन रेलवे स्टेशनों को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है।
ये स्टेशन अयोध्या जंक्शन, अयोध्या कैंट एवं दर्शन नगर हैं। इन स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के विश्राम की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ ही शौचालय व अन्य प्रबंध रहेंगे।
बता दें कि आगामी 22 जनवरी से फरवरी के अंत तक एक लाख श्रद्धालुओं के प्रतिदिन आवागमन का लक्ष्य मानकर रेलवे व्यवस्था कर रहा है। इस अवधि में 50 स्पेशल ट्रेनों के अलग-अलग तिथियों में रामनगरी पहुंचने की संभावना है। इन ट्रेनों के ठहराव के लिए इन्हीं तीन स्टेशनों पर व्यवस्था होगी।
अतिरिक्त जगह की आवश्यकता पड़ी तो सालारपुर रेलवे स्टेशन को विकल्प के तौर पर रखे जाने की तैयारी है। इसके बाद भी यदि ट्रेनों की संख्या बढ़ती है तो आचार्य नरेंद्र देव नगर (सिटी स्टेशन), भरतकुंड रेलवे स्टेशन भी उपयोग में लिए जाएंगे। यह रेलवे की अभी तक की रणनीति है, जिस पर उच्चाधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है।
रामनगरी में रेलवे के बढ़ते नेटवर्क को देखते हुए यहां अपर मंडल रेल प्रबंधक की तैनाती पहले ही जा चुकी है। प्राण प्रतिष्ठा की तिथि से लेकर अगले डेढ़-दो महीने में 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आवागमन की संभावना रेलवे ने व्यक्त की है। ऐसे में निगरानी के लिए दिल्ली मुख्यालय की टीम भी यहां रहेगी।
रामघाट हाल्ट पर भी यात्री सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया चल रही है। यह कार्य पूर्वोत्तर रेलवे करा रहा है। गत दिनों एनईआर की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने रामघाट हाल्ट का निरीक्षण कर कार्यों को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर