कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के टीपी नगर क्षेत्र में संचालित पॉम मॉल के सामने दुपहिया वाहन खड़े करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। एक युवती ने मॉल में काम करने वाले दो युवकों पर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही मारपीट का आरोप लगाया है।
बता दें कि पॉम मॉल के सामने दुपहिया वाहन खड़े करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ, वहीं युवती ने बताया कि वो और उसका भाई मॉल मेें फिल्म देखने आए थे, और बाइक को मॉल के सामने खड़े कर दिया था। बस इसी बात को लेकर मॉल में कार्यरत युवक उनसे बहसा-बहसी करने लगे। इस दौरान एक युवक ने युवती के साथ मारपीट भी की। वहीं जानकारी के अनुसार युवती ने मामले की शिकायत सीएसईबी चौकी में दर्ज में कराई है। हालांकि मॉल में काम करने वाले युवकों ने मारपीट की बात से साफ इंकार किया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर