जगदलपुर। छत्तीसगढ़ और ओडिशा को सीमावर्ती इलाके में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में आईईडी बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार नक्सली अक्सर अपनी कायराना करतूतों को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते है। वहीं जवानों ने भी लाल आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है।

बता दें कि राज्य में लगातार सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। सर्चिंग के दौरान छत्तीसगढ़ और ओडिशा को सीमावर्ती इलाके मलकानगिरी में जवानों ने 13 आईईडी, देशी बंदूक जिलेटिन करडेक्स के आलावा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। वहीं सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल अभियान भी जारी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर