बठिंडा। Punjab News: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार को सुरक्षा बल के जवान और सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने आईएसआई नियंत्रित तीन आतंकी मॉड्यूल राजभूपिंदर सिंह, रमन कुमार और जगजीत सिंह को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है।
Punjab News: पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों के पास से आठ हथियार और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी यूएपीए के तहत संगरूर जेल में बंद तीन अन्य लोगों के संपर्क में थे और वे एक धार्मिक व्यक्ति को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।