रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है, कि भाजपा वाले कुछ भी कर सकते हैं। जितना नीचे तक सोचेंगे, वहीं से इनकी सोच शुरू होगी। इनके नीचे जाने की स्तर की कोई सीमा नहीं है।

वहीं, भाजपा के सरकार बनते ही झीरम की जांच होगी वाले बयान पर सीएम बघेल ने कहा, कि जब BJP सरकार थी तब जांच से किसने रोका? धरमलाल कौशिक को कोर्ट किसने भेजा? जांच में अडंगा डालने का काम किसने किया? इन्हें कोई बात कहने में शर्म भी नहीं आती।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों बीजेपी कांग्रेस के बीच तीखी वार देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां चुनाव से पहले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर हुए अटैक से पूरे छत्तीसगढ़ में माहौल गरमाया हुआ है तो वहीं, अब कांग्रेस विधायकों को डराया-धमकाया जा सकता है वाले सवाल पर सीएम बघेल का बयान सामने आया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर