रायपुर। आज देवउठनी एकादशी प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। भगवान विष्णु चार माह के कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवउठनी एकादशी के दिन योग निद्रा से जागते हैं। भगवान विष्णु के योग निद्रा से जागने के बाद ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। कार्तिक मास की एकादशी पर आज भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम का विवाह देवी वृंदा (तुलसी) से कराया जाएगा। इसके लिए गन्ने से घरों में मंडप बनाया जाता है। इस दिन गन्ने की मांग काफी बढ़ जाती है मांग के अनुसार गन्ने दोगुनी कीमतों पर बिकती है।

राजधानी रायपुर में इस बार गन्ना 60 रुपए से लेकर 120 रुपए जोड़ी तक मिल रहा है। यह एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित रहता है। पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. बताया जाता है कि एकादशी व्रत से विष्णु की विशेष कृपा और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। रायपुर के आमापारा, गोलबाजार, आजाद चौक, जीई रोड, टिकरापारा, जयस्तंभ चौक, गुढियारी, फाफाडीह, पुरानीबस्ती, बुढेश्वर चौक, डीडी नगर जैसे कई जगहों में गन्ने का बाजार सजकर तैयार है. बाजार में गन्ने के साथ, शकरकंद, बेर, चना भाजी, सिंघाड़ा, गेंदा के फूल, आंवला, जैसे कई पूजन समाग्री के लिए बाजार सजा हुआ है जहां पर लोगों की काफी भीड़ दिख रही है। वहीं शहर में कहीं-कहीं जाम की स्थिति बनी हुई है।