जयपुर। राजस्थान के 200 में से 199 सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है और इसके साथ ही 1875 प्रत्याशियों की किस्मत ईव्हीएम मशीन में कैद हो गई है। इसके साथ ही बता दें कि 2018 के मुकाबले ज्यादा मतदान होने के आसार जताए जा रहे हैं। बता दें कि शाम 5 बजे तक 68 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है।

राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर बजे तक 55.63 प्रतिशत मतदान। दोपहर 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रदेश में इस बार कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार से अधिक मतदाता हैं।

इनमें से 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरूष, 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिला मतदाता सम्मिलित हैं। आज विधानसभा चुनावों में 1,862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इस बार करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर