डेम का पानी छोड़ते समय परिवार को सायरन सुनाई नहीं दिया

कोरबा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बांकी मोंगरा निवासी रंजन वर्मा का 6 सदस्यीय परिवार स्नान करने बांगो डेम गया हुआ था। बताया जा रहा है कि डेम के दो गेट खोलने के बाद यह घटना घटी। डेम का पानी छोड़ते समय परिवार को सायरन सुनाई नहीं दिया।

जिसके बाद अचानक जल स्तर बढ़ गया और सभी पानी में फंस गए। जहां सूझबूझ से डेम के टापू में चढ़कर परिवार ने खुद की जान बचाई। बांगो डेम में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गए एक ही परिवार के 6 लोग डेम में फंस गए हैं. फंसने से पूरा परिवार डर सहमा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग डेम में फंसे लोगों की मदद में जुट गए हैं. 6 सदस्यीय परिवार में तीन महिलाएं, एक बच्चे समेत 2 पुरुष शामिल हैं.

घटना की सूचना जैसे ही डेम प्रबंधन को मिली, उसके बाद डेम दो गेट बंद किया गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची 112 और स्थानीय लोगों की मदद से परिवार को घंटों मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. डेम में फंसे परिवार ने बाहर आने के बाद राहत की सांस ली।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर