रायपुर। छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा चुनाव के लिए बीते माह 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी वर्गों ने भारी उत्साह के साथ मतदान कर इस चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के रूप मनाया गया। सभी मतदान दलों में सेल्फी जोन होने की वजह से युवा मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

वहीं राजनीतिक पार्टियों की ओर से अपने घोषणा पत्र में महिलाओं की ओर विशेष ध्यान दिया गया है और कई तरह की सुविधाएं देने के वायदे किए गए हैं । सरकार बनने पर भाजपा ने महिलाओं को 12 हजार रुपए प्रितवर्ष देने का वादा किया तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा से ज्यादा 15 हजार रुपए हर साल देने का वायदा किया है। इसके अलावा रसोई गैस सिलेंडर को सस्ते दामों में देने की बात कही है। यही कारण है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने अधिक संख्या में मतदान किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार के चुनाव महिलाओं मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक है।
ईवीएम को भी कंट्रोल रूम में रखा जा चुका है। अब केवल परीक्षा के परिणाम का इंतजार हो रहा है, जो 3 दिसंबर को आएगा। इस दिन प्रदेश में नई सरकार चेहरा स्पष्ट हो जाएगा। बता दें कि रायपुर में 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी जिलों में स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात है। रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होगी। सेजबहार में जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना होनी है। 3 दिसंबर को मतगणना स्थल का रूट डायवर्ट, निजी और सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश निषेध होगा।