टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दावत के दौरान अंडे खाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के खैरहनी गांव में अंडे के विवाद में डंडे चल गए।

मामला इतना बढ़ गया कि इस विवाद में एक युवक का सिर फूट गया, जिसे इलाज के लिए रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवलाल रावत पर आरोपी बबलू और उसकी मां ने डंडे से हमला कर दिया।

गांव में ही बबलू ने अंडा खाने की दावत दी थी। घर पर अंडा खाने के लिए शिवलाल को बुलाया गया था। जब शिवलाल अंडा खाकर जाने लगा तभी उसने कहा कि पैसे दो अंडे के यह तो पैसे वाली दावत थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो हुई।

हालांकि शिवलाल ने दूसरे दिन पैसे देने की बात कही और अपने घर जाने लगा। तभी आरोपी बबलू और उसकी मां ने डंडे से हमला कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने अपने परिजनों की मदद से घटना की रिपोर्ट रामनगर थाने में दर्ज कराई है।

दावत देकर 48 वर्षीय युवक का सिर फोड़ने के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, घायल का इलाज जारी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर