
कोरबा। सरकार के मंशा अनुरूप प्रदेश के सभी गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है। जच्चा और बच्चा की बेहतर देखभाल के लिए प्रदेश भर में बड़ी संख्या में मितानिनों की नियुक्ति की गई है जो महिला डाक्टरों की मदद से गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया रही है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदुरमाल में रहने वाली गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ प्रसव के लिए महिला को लेकर मितानिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची थी। महिला डाक्टरों द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।
प्रसव कक्ष में मोबाइल से वीडियो बना रही थी मितानिन
प्रसव के कुछ देर बार मितानिन सीधे प्रसव कक्ष में पहुंच गई और अपने मोबाइल के वीडियो बनाने लगी। महिला डाक्टर द्वारा मितानिन को वीडियों बनाने के मना करने पर मितानिन ने महिला डाक्टर से मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि मितानिन किसी बात को लेकर महिला डाक्टर से खफा थी। मारपीट की मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है। जिसपर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
मितानिन के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
प्रसव कक्ष के भीतर मौजूद महिला कर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मामले से आला अफसरों को अवगत कराया गया । महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया. प्रबंधन की ओर से मामले की शिकायत सिविल लाइन रामपुर पुलिस में की गई। रामपुर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची । पुलिस ने प्रसुता के अलावा घटना के वक्त मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं का बयान दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।
परिजनों की अनुपस्थिति में मिलेगी मितानिनों को प्रवेश
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मेश्राम ने चिकित्सकों की बैठक ली । बैठक में उपस्थित चिकित्सकों ने इलाज के दौरान नियमों की अनदेखी से होने वाली परेशानी से अवगत कराया । उनसे रूबरू होने के बाद प्रसव कक्ष सहित प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।