टीआरपी डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू को मौजूदा ए.के. मेहता की सेवानिवृत्ति के बाद जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है।


मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया है, ”30-11-2023 को ए.के. मेहता आईएएस (एजीएमयूटी:1988) की सेवानिवृत्ति और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से प्रत्यावर्तन के परिणामस्वरूप, अटल डुल्लू आईएएस (एजीएमयूटी:1988) को जम्मू और कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किया जाता है। उनका कार्य़काल 01-12-2023 से या कार्यभार संभालने की तारीख से, जो भी बाद में हो और अगले आदेश तक, लागू होगा।”
अपनी ईमानदारी और अनुशासन के लिए जाने जाने वाले डुल्लू ने पहले जम्मू-कश्मीर में विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक काम किया है।
जानें कौन हैं अटल डुल्लू ?
अटल डुल्लू जम्मू कश्मीर के ही निवासी हैं और कश्मीरी हिंदु हैं। बीते 20 वर्ष के दौरान वह यह जिम्मेदारी संभालने वाले दूसरे कश्मीरी हिंदु हैं। इससे पूर्व विजय बकाया अगस्त 2005 से मई 2006 तक जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव रह चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर