रायपुर। राजधानी में आयोजित टी-20 क्रिकेट मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। इसी के साथ ही स्टेडियम में किन-किन चीजों की मनाही है इसे लेकर भी एक लिस्ट जारी कर दी गई है।

रूट प्लान के अनुसार कल नवा रायपुर पहुंच मार्ग में भारी वाहनों का शाम 4 से रात 12 बजे तक प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। राजधानी के लोग तेलीबांधा, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम पहुंचने के बाद अपने वाहन सत्य साईं अस्पताल तथा सेंध जलाशाय के पास पार्क कर सकते हैं।
बिलासपुर-सिमगा तथा बलौदाबाजार से आने वाले धनेली नाला से रिंग रोड-3 होते हुए विधानसभा चौक से एनएच 53 के रास्ते मंदिर हसौद के रास्ते नवागांव टर्निंग से स्टेडियम पहुंचेंगे। साथ ही अपने वाहन परसदा तथा कोसा पार्किंग में पार्क करेंगे।
कांकेर, धमतरी, जगदलपुर से मैच देखने आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर साई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर स्टेडियम पहुंचेंगे।
राजनांदगांव, दुर्ग के दर्शक पचपेड़ी नाका, माना, तूता होते हुए स्टेडियम पहुंचेगें। वहां के दर्शक भी अपने वाहन साई अस्पताल तथा सेंध जलाशय के पास वाहन पार्क कर स्टेडियम पहुंचेंगे।
महासमुंद सरायपाली के दर्शक आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम पहुंचेंगे। वहां के दर्शक अपने वाहन परसदा तथा कोसा पार्किंग में पार्क करेंगे।
इन सामानों पर है मनाही
मैच में देखने आने वाले दर्शकों के लिए पुलिस ने गाइड लाइन जारी करते हुए कई तरह से सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है, साथ ही जो सामान ले जा सकते हैं उनकी सूची जरी की है।
- शराब, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।
- माचिस, लाइटर, लेजर लाईट, पटाखा तथा ज्वलनशील पदार्थ
- चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के, ऑलपिन, पेचकस, पलाश, सेल्फी स्टिक एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं
- पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ इत्यादि।
ले जा सकते हैं ये सामान
- कैमरे के साथ फोन छोटे निजी कैमरा महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लीपग्लास, पाउडर, कॉम्पैक्ट, आदि) परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिस तथा थी ओजेड (100 मिली) से कम इत्यादि।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर