बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता प्रभावशील है और प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट मोड में हैं। इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है और बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बलरामपुर जिले में स्कूली बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। जहां स्कूल से घर जा रही छात्रा से आरोपी ने दुष्कर्म किया था. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।यह मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र का है।

मामले में वाड्रफनगर एसडीओपी रामवतार ध्रुव ने खुलासा करते हुए बताया कि रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में थाने में शिकायत मिली थी कि स्कूल से घर आ रही तीन नाबालिग बच्चियों का एक युवक रास्ता रोक लिया और एक मासूम को पकड़ लिया. वहीं अन्य बच्चियों को वहां से भगा दिया। उसके बाद आरोपी बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी की पतासाजी की और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेस कर जेल भेज दिया है।

नाबालिग एवं स्कूली बच्चों पर अत्याचार और अनाचार के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजन अब बच्चों को स्कूल भेजने के भी घबराने लगे हैं। हाल ही में हुई इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और प्रदेश के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।