रायपुर। कांग्रेस के सदस्यों ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चर्चा कर रहे है। चूंकि राजधानी सहित प्रदेश की सभी 70 सीटों में से 55 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा।

कांग्रेस काउंसिल के सदस्यों ने मेयर और कंपनी पर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार का सामना रायपुर नगर निगम के वर्तमान महापौर एजाज ढेबर को झेलना पड़ेगा।

नाराज निगम के जितने निर्दलीय पार्षद है उन्होंने अपना समर्थन वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है। वही भाजपा के सभी निर्दलीय और नए पार्षद इस मौके का इंतज़ार कर रहे थे। जिसका नतीज़ा कुछ दिनों बाद जल्द देखने को मिलेगा।

जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लेकर पार्षद दल निर्णय लेगा और एजाज ढेबर के खिलाफ खुला खेल खेलेगा। ये वही कांग्रेस संगठन एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजी के इस्तीफे की तैयारी कर रहा था। दूसरी ओर, मेयर एजाज ढेबर पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर