रायपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से पराजित कर 55 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है। हालांकि अभी प्रदेश में मुख्यमंत्री ने पद की शपथ नहीं ली है और न ही मंत्रीमंडल का गठन हुआ है। लेकिन प्रशासन ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। प्रशासन के निर्देश पर अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। आज सुबह से कालीबाड़ी में भी बुलडोजर चल रहा है।निगम और पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा अवैध निर्माण तोड़े गए.।इस दौरान वहां गहमागहमी का माहौल रहा। बता दें कि कालीबाड़ी में रवि साहू जो हिस्ट्रीशीटर है. जिसके द्वारा गांजा, अफीम, ड्रग्स रायपुर शहर में परोसा जा रहा है. इस कार्रवाई से अन्य हिस्ट्रीशीटर में भी खौफ पैदा हो गया है। हिस्ट्रीशीटर रवि साहू पिछले दिनों माना में दिनदहाड़े हत्या मामले में शामिल था. चर्चा है कि कांग्रेस सरकार की मेहरबानियों के कारण और रायपुर शहर के कुछ कांग्रेस नेताओं के कारण एवं हत्या के गवाह नहीं मिलने पर इस मामले में बरी हो गए।

सैकड़ों गुर्गे भी सक्रिय

कांग्रेस सरकार के रहते हिस्ट्रीशीटर रवि साहू ने अपना बड़ा साम्राज्य स्थापित किया है। रवि साहू बड़े-बड़े वारदात को अंजाम दे रहा था। सैकड़ों गुर्गे भी सक्रिय कर रखे है. जो हिस्ट्रीशीटर रवि साहू के एक इशारे पर हत्या जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दे रहे है जो पत्रकारों को भी धमका चुके है। हिस्ट्रीशीटर रवि साहू की दहशत शहर में इतनी है कि शहर का अघोषित डॉन बन चुका है। पुलिस प्रशासन इन गुंडे बदमाशों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने जा रही है। शहर में हो रही लगातार प्रशासनिक कर्रवाई से गुंडे बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।