रायपुर। राज्य में सरकार बदलने के बाद प्रशासनिक कसावट की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। प्रदेस में सत्ता परिवर्तन के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर भी तबादले के संकेत मिलते ही राज्य के 3 बड़े आईपीएस अधिकारी जागृति मंडल आरएसएस के राज्य कार्यालय पहुंचे हैं।

आरएसएस कार्यालय पहुंचने वाले अधिकारियों में एडीजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी आरएन दास और डीआईजी के एल ध्रुव शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य के 3 बड़े आईपीएस अधिकारी आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार से मुलाकात करने पहुंचे हुए हैं।
हालाकि प्रांत संचालक के साथ इनकी मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशासनिक स्तर प्रदेश में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर