स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल वनडे सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले 2 बड़े खिलाडियों की बहार होने की खबर सामने आ रही है। बता दे तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बता दे चाहर वनडे सीरीज का हिस्सा थे जबकि शमी को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरना था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर दोनों खिलाड़ियों के दौरे से बाहर होने की पुष्टि की। दीपक चाहर की जगह आकाश दीप सिंह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को ज्वॉइन करेंगे।

फिटनेस नहीं पास कर सके शमी

वनडे विश्व कप 2023 में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का टेस्ट सीरीज में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर था. विश्व कप के बाद शमी चोटिल हो गए थे. शमी बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम के सामने अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके. ऐसे में अब वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम को ज्वॉइन कर लिया है. श्रेयस दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वह उस समय इंटरा स्क्वॉड मैच में बिजी होंगे. चाहर टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे. ऐसी खबरें आई थी कि उनके पिता बीमार हैं. उनका साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना पहले से संदिग्ध था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग 
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल 
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग