नई दिल्ली। Infiltration in Parliament: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस आरोपियों के बैंक डिटेल से बैकग्राउंड तक सब कुछ खंगालने में जुट गई है। इसके लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की 50 टीमें 6 राज्यों में जांच में जुटी हैं। ये टीमें राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, यूपी, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में आरोपियों से जुड़ी हर एक छोटी छोटी जानकारी इकट्ठा कर रही हैं।
Infiltration in Parliament:बता दें कि 13 दिसंबर को संसद भवन पर हुए हमले की 22वीं बरसी थी, इसी दिन दोपहर करीब एक बजे दो युवकों ने संसद में घुसपैठ की थी। दोनों युवक विजिटर गैलरी यानी दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी। इस दौरान संसद में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया था. इनकी पहचान सागर (शर्मा) और मनोरंजन डी (मैसूर) के रूप में हुई है।
Infiltration in Parliament: संसद के बाहर भी प्रदर्शन
Infiltration in Parliament: लोकसभा के अंदर जब दो लोग कूदे, तभी संसद के बाहर पुलिस ने प्रदर्शन करते हुए एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान अमोल (लातूर) और नीलम (हिसार) के रूप में हुई है। इसके अलावा एक और अन्य आरोपी ललित भी संसद के बाहर मौजूद था। ललित ने संसद के बाहर के प्रदर्शन का वीडियो बनाया था। इसके अलावा राजस्थान में ललित की मदद करने वाले महेश कुमावत को भी गिरफ्तार किया गया है।