0 छत्तीसगढ़ विस की सुरक्षा में 600 जवान तैनात

रायपुर। पिछले दिनों संसद में हुए स्मोक अटैक के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। यहां तैनात होने वाले पुलिस जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। नई व्यवस्था के तहत आम लोग अधिकृत पास के बाद भी दर्शक दीर्घा या अन्य जगहों पर नहीं जा सकेंगे। उन्हें रेस्ट रूम में बैठना होगा, जहां स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।

विधायक ही जा सकेंगे VIP गेट तक

विधानसभा से जारी प्रेस नोट के मुताबिक सत्र अवधि के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। केवल प्रवेश पत्रधारी को ही विधान सभा परिसर में प्रवेश की पात्रता रहेगी। प्रवेश पत्र धारी व्यक्तियों को अपने संस्थान का परिचय पत्र या आधार कार्ड रखना आनिवार्य होगा। विधान सभा परिसर एवं सभी दीर्घाओं में सुरक्षा कर्मियों द्वारा कड़ी नजर रखी जायेगी। केवल विधायकों को ही VIP गेट तक जाने की अनुमति होगी। विधायकों के साथ आये कार्यकर्ता एवं उनके परिजनों के लिए विधान सभा परिसर स्थित प्रेक्षागृह में बड़ी स्क्रीन लगाकर सदन की सीधी कार्यवाही देखने की व्यवस्था की गयी हैं। उनका प्रवेश गेट क्रमांक-1 से होगा ।