महासमुंद। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर खनन माफियाओं के 3 चैन माउंटेन मशीन और 25 हाइवा को पुलिस ने जब्त कर लिया है। महासमुंद-राजिम के बीच हथखोज में महानदी से अवैध रेत खनन कर रहे थे। वाहनों को जब्त कर पुलिस दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। वहीं, इस कार्रवाई में खनिज विभाग की टीम नदारत मिली। उल्लेखनीय है कि, जिले में लगातार अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन हो रहा है. इसकी शिकायतें मिलने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं, खनिज विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसका फायदा लगातार रेत माफिया उठा रहे हैं.