भिलाई। भिलाई नगर को डायरिया पूरी तरह अपनी चपेट में लेता जा रहा है। डायरिया ने 4 दिन में 103 लोगों को संक्रमित कर चुका है। वहीं बीते दिनों डायरिया से पीड़ित महिला की मौत हो गई थी। जिससे नागरिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जल्द ही इसका समाधान नहीं निकाला गया तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। जानकारों के मुताबिक मौसम में हुए बदलाव को इसका कारण माना जा रहा है। सर्दी जुकाम जैसे लक्षण के साथ यह बीमारी लोगों को संक्रमित कर रहा है। बीते दिनों बारिश हुई थी जिसकी वजह से मलेरिया डेंगू के ज्यादा मामले सामने लगे हैं।

जिसकी वजह से मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं अब तक 4 दिन में डायरिया के करीब 103 मरीज मिले हैं। जिसससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रशासन के निर्देश पर जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। वहीं डायरिया के प्रकोप से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं कल 17 मरीजों में 13 को दस्त की शिकायत थी। वहीं दो अन्य मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित थे। बढ़ते डायरिया को देखते हुए CMHO ने भी दौरा कर जानकारी ली। इसके साथ ही बीते दिनों डायरिया से महिला की मौत का कारण जानने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। जिसके लिए मितानिनों का डोर टू डोर सर्वे जारी है। साथ ही क्लोरीन की दवा बांटी जा रही है।