रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। चोरों द्वारा सूने मकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। घरों से कीमती सामानों की चोरी होने की घटना आम बात हो गई है। लोग जरूरी काम से घर से बाहर जाने से भी घबराने लगे हैं। चोरी के कारण कीमती सामानों को खो चुके लोगों द्वारा संबंधित थाने में शिकायतें भी की जा रही है, लेकिन चोरोंं का कोई पता नहीं चल पा रहा है। गिरफ्तारी नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है ऐसे में पुलिस की गश्ती दल पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

इसी तरह चोरी का एक नया मामला सामने आया है जिसमें अलग अलग मामलों में चोर सूने घर से जेवर नगदी, बुलेट और एक्टिवा ले भागे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीडी नगर पुलिस के मुताबिक डंगनिया बाजार मंदिर के पासशाम सवा 4बजे शांति जैन( 45) की खड़ी एक्टिवा सीजी 04-डीएल -7171 चोर ले भागे। इधर रात श्याम नगर तेलीबांधा निवासी सिमरनदीप सिंह सबरवाल के घर के बाहर खड़ी बुलेट सीजी-04- एचजे 8956 चोरी चली गई । 5 दिसंबर की रात दस बजे हुई चोरी की रिपोर्ट सिमरन ने कल रात तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई । करण नगर चंगोराभाठा निवासी हेमलता सरवैया (52) मंगलवार से बुधवार शाम के बीच घर बंद कर कहीं गई थी । इस दौरान सूने मकान का ताला तोड़कर चोर आलमारी में रखे बीस हजार नगदी , 60 हजार के जेवर ले गए। इन मामलों की पुलिस ने धारा 379,457,380 के तहत दर्ज कर लिया है।